झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन पंडालों में दिखी भक्तों की भीड़, रावण दहण आज - पलामू में शारदीय नवरात्र की धूम

शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. जगह-जगह पूजा पंडालों में सुबह से ही भक्त कतार में खड़े होकर पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

पंडालों में दिखी भक्तों की भीड़

By

Published : Oct 8, 2019, 9:51 AM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर में शारदीय नवरात्रि के नवमी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ढोल- नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को पूजा समाप्त हो गई. नौ दिनों के शहर के सभी पंडालों की सजावट से पूरा माहौल अद्भुत रंग में सराबोर रहा.

देखें पूरी खबर

शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर छत्तरपुर, काली मंदिर बाजार परिसर, खाटीन, मसीहानी, बिरसा मुंडा, कउवल, रामगढ़, बारा, सड़मा, मननपुर, बेरियाडीह और लोहराही में पूजा के आखिरी दिन मां दुर्गा के भक्त घंटों कतारों में खड़े दिखे.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुरः मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा पर लौहनगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पूजा पंडालों में सुबह और शाम को भव्य आरती में भी भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. महानवमी के शुभ अवसर पर लोगों में आस्था का बयार जोरों पर देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details