पलामूःपांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप से अपहृत पत्थर कारोबारी अनिल गुप्ता की तलाश में पांच थानों की पुलिस जुटी है. इन थानों की अलग-अलग टीम पांडू और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि कारोबारी को सुरक्षित रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
पलामू में हथियार बंद अपराधियों ने कारोबारी का किया अपहरण, पांच थानों की पुलिस कर रही तलाश
पलामू में हथियारबंद अपराधियों ने पत्थर कारोबारी को अपहरण (Criminals kidnapped businessman in Palamu) कर लिया है. अपहृत कारोबारी को बचाने के लिए पांच थानों की पुलिस जुटी है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःकर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार
पांडू थाना क्षेत्र के मुसिखाप में हथियारबंद अपराधियों ने पत्थर कारोबारी अनिल गुप्ता का अपहरण (Criminals kidnapped businessman in Palamu) कर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार परिजन से फिरौती की रकम की मांग की गई है. अनिल गुप्ता छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया के इलाके का रहने वाले है. कुछ महीने पहले पांडु के रहने वाले रामवृक्ष गुप्ता को अज्ञात अपराधियों ने धमकी दी थी. धमकी के बाद अनिल गुप्ता ही रामवृक्ष गुप्ता का कारोबार संभाल रहे थे. अनिल गुप्ता अपने स्टोन क्रशर पर थे. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन से पांच हथियार बंद अपराधी पहुंचा और अनिल गुप्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गया.
स्टोन क्रेशर पर काम कर रहे मजदूर ने इसकी जानकारी रामवृक्ष गुप्ता को दी. रामवृक्ष गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना पांडू थाना को दिया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में सर्च अभियान चला रही है. अपहृत कारोबारी को सुरक्षित बचाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि अनिल कुमार गुप्ता की तलाश में पांडु, नावाबाजार, छतरपुर, उंटारी रोड, मोहम्मदगंज और हुसैनाबाद थाना की पुलिस को लगाया गया है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में कारोबारी को मुक्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है.