झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मॉडल स्कूल बना रहे ठेकेदार से 10 लाख की रंगदारी की मांग, कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Palamu News

पलामू में अपराधियों ने ठेकेदार से रंगदारी की मांग की है. हालांकि, टाउन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक अपराधी अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह के सदस्यों ने रंगदारी मांगी है.

contractor in Palamu
पलामू में मॉडल स्कूल बना रहे ठेकेदार से 10 लाख की रंगदारी की मांग

By

Published : Mar 5, 2022, 10:59 PM IST

पलामूः जिला स्कूल को मॉडल भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुख्यात डब्लू सिंह गिरोह के दो सदस्य संतोष कुमार यादव और नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, डब्लू सिंह का भाई श्रवण सिंह अभी भी फरार है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड बिहार सीमा पर JJMP का सफाया, कुख्यात एरिया कमांडर समेत छह गिरफ्तार

टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि श्रवण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में जो भी अपराधी होगा, उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल बना रहे ठेकेदार का नाम संतोष शुक्ला है. शनिवार की देर शाम ठेकेदार संतोष कुमार शुक्ला के पुत्र गौरव शुक्ला निर्माण स्थल पर थे. इसी दौरान कुछ अपराधी पहुंचे और 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने गौरव शुक्ला के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने रंगदारी मांग रहे संतोष यादव को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details