झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली, कंपनी पर तीसरी बार हुआ हमला - इंजीनियर बीरेंद्र पासवान के पैर में गोली

पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मार दी. इंजीनियर पुल का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने मौके पर से सभी मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. उसके बाद इंजीनियर को गोली मार दी.

criminal-shoot-an-engineer-in-palamu
पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को अपराधियों ने गोली मारी

By

Published : Oct 5, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 5:54 PM IST

पलामूःजिले केहैदरनगर थाना क्षेत्र के सिमरसोत में अपराधियों ने रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी के इंजीनियर को गोली मार दी. इंजीनियर बीरेंद्र पासवान के पैर में गोली लगी है. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें MMCH रेफर कर दिया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटे थे लाखों रुपये

जानकारी के अनुसार इंजीनियर बीरेंद्र पासवान सिमरसोत में थर्ड लाइन का बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधी मौके पर पंहुचे और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. उसके बाद इंजीनियर के पैर में गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश मौके पर पंहुचे और मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इंजीनियर को पैर और जांघ में गोली लगी है.



जुलाई में अमन साहू गैंग ने थर्ड लाइन बना रही कंपनी पर किया था हमला

जुलाई में अमन साहू गिरोह ने मोहम्मदगंज के सोनबरसा में रेलवे का थर्ड लाइन बना रही कंपनी पर हमला किया था. उस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई थी. हमले की जिम्मेवारी अमन साहू गिरोह ने लिया था. पिछले एक साल में थर्ड लाइन बना रही कंपनी पर यह तीसरी बार फायरिंग की घटना है. पुलिस ने इस मामले में अमन साहू और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. बावजूद एक बार फिर से हमला हुआ है. अमन साहू गिरोह ने कंपनी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम लाखों की रंगदारी भी मांगी थी. पूरे मामले मेंअमन साहू, सुजीत सिन्हा समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details