पलामू:जिले में एक लंबे अरसे के बाद लेवी के लिए हिंसक घटना को अंजाम दिया गया है. माओवादियों ने रोड निर्माण में लगे आठ वाहनों को जला दिया है. इस दौरान माओवादियों ने रोड निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी और मजदूरों की पिटाई भी की है. घटना बुधवार की देर शाम की है.
यह भी पढ़ें:चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चौथे दिन भी एक ग्रामीण की हत्या, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार
इस घटना के पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि अभी इस घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. यह घटना पलामू के छतरपुर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की है.
वरीय पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल पलामू के हुसैनाबाद और छतरपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में काला पहाड़ से महूदंड तक रोड का निर्माण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम छतरपुर और हुसैनाबाद की सीमा पर हरदिया में संदिग्ध लोगों का एक दस्ता मौके पर पहुंचा था. इस दस्ते के लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की.
कई गाड़ियों में लगाई आग:मारपीट के बाद दस्ते के लोगों ने रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जला दिया है. इस दौरान रोड रोलर, हाईवा और जेसीबी को भी आग लगाई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. घटना के पीछे नक्सली या अपराधी कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.