झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Palamu: ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री - ईटीवी भारत न्यूज

पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में एक ऑटो में महिला का शव मिला है. इस मामले में ड्राइवर और एक यात्री को पुलिस ने शिकंजे में लिया है. लेकिन दोनों के बदलते बयान कई सवालों को जन्म दे रहे हैं.

Woman body recovered from auto under suspicious circumstances in Palamu
पलामू

By

Published : Aug 4, 2023, 2:19 PM IST

पलामूः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई और उस महिला का शव एक ऑटो से बरामद हुआ है. इस मामले में ऑटो ड्राइवर और ऑटो में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति शव को लेकर भाग रहे थे, इसी क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. ये पूरा मामला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- कोलेबिरा डैम से युवती का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो सवार व्यक्ति एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में लेकर भाग रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए ऑटो को पकड़ा. ऑटो मेदिनीनगर शहर के बाहरी हिस्सा जोगियाही के तरफ भाग रहा जो जंगली और सुनसान है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. ऑटो सवार लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु जबकि ऑटो ड्राइवर लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी का रहने वाला है.

पुलिस को बताया गया कि जिस महिला का शव है वो सतबरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली था. टाउन थाना की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के प्रक्रिया के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. पुलिस मृतक का नाम और पता का सत्यापन करने की कोशिश कर रही है. हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति लगातार अपने बयानों को बदल रहे हैं. महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है. ड्राइवर और ऑटो में व्यक्ति लगातार पुलिस को विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. पुलिस का शक है कि दोनों महिला की हत्या कर शव को छुपा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details