झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिकअप वैन सहित नए जेनरेटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने किया सड़क जाम - चोरी की घटना

पलामू के सागालिम में चोरों ने गाड़ी सहित नए जेनरेटर की चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देने के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके विरोध में शनिवार को लोगों ने सड़क जाम करके विरोध जताया. Villagers protest against theft in Palamu.

Thieves stole new generators along with pickup vehicle in Palamu
चोरी के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 12:30 PM IST

पलामू:एक व्यक्ति ने नया जेनरेटर खरीदा था और घर लाने के बाद पिकअप वैन से उतारा भी नहीं था. इसी बीच पिकअप वैन और जेनरेटर की चोरी हो गई. शनिवार सुबह इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक डालटनगंज बालूमाथ रोड को जाम कर दिया. यह घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सागालिम की है.

ये भी पढ़ें:Crime News Palamu: पलामू से चोरी हाइवा धनबाद में बरामद, फील्ड ऑफिसर से लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: पलामू के सागालिम के रहने वाले दिनेश सिंह ने दो दिन पहले जेनरेटर खरीदी था. जेनरेटर खरीदने के बाद उसे घर लेकर आया और उसे पिकअप वैन में ही उसे रखा था. उसी दिन गांव में एक जनप्रतिनिधि के घर पर जन्मदिवस समारोह था. इस समारोह में जेनरेटर का इस्तेमाल हुआ था, उसके बाद जेनरेटर को पिकअप वैन के साथ घर के बाहर रखा था. इसी क्रम में पिकअप वैन समेत नए जेनरेटर की चोरी हो गई. दिनेश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी पांकी थाना को दी थी. दिनेश सिंह और ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों ने जाम कर दिया था बालूमाथ रोड:इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डालटनगंज बालूमाथ रोड को जाम तीन घंटे तक जाम रखा. इस जाम में दर्जनों वाहन फंस गए, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण चोरों को गिरफ्तार करने और वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया बुझाया. पुलिस द्वारा आश्वासन देने और समझाया बुझाने जाने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम हटा लिया. पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि ग्रामीणों ने रोड जाम किया था, उसे हटा दिया गया है. वहीं चोरी की घटना को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details