झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इनामी टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझू को भगाने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, बैग भी हुआ बरामद - etv news

पलामू पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू को भगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से आक्रमण गंझू का बैग भी बरामद किया गया है. जिसमें पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं.

Two Naxalites arrested in Palamu
Two Naxalites arrested in Palamu

By

Published : Jul 9, 2023, 6:20 PM IST

पलामू: चतरा के अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों के हाथ से बच कर भागे टीएसपीसी के दो नक्सलियों को पलामू पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर आक्रमण गंझू का बैग भी बरामद किया है. इस बैग में नगद के साथ ही नक्सल संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी है. इससे पहले मुठभेड़ में शामिल एक और नक्सली को पलामू पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें:चतरा और पलामू बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

दरअसल, सात जुलाई को पलामू चतरा सीमा पर अनगड़ा जंगल में पुलिस और टीएसपीसी की नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कई नक्सल सामग्री बरामद किया था. मुठभेड़ के बाद से पलामू पुलिस ने भी सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान में शनिवार को पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के कमांडर संतोष भुइयां को गिरफ्तार किया था. शनिवार की देर रात पलामू पुलिस ने मुठभेड़ की घटना में शामिल और कमांडर आक्रमण गंझू को भागने में मदद करने वाले बंसत सिंह और मिथिलेश भुइयां को गिरफ्तार किया है. दोनों मनातू थाना क्षेत्र के नागद के रहने वाले हैं.

आक्रमण गंझू को भागने में की थी मदद:लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने आक्रमण गंझू को भागने में मदद की थी. तीनों नक्सली मुठभेड़ के बाद आक्रमण गंझू को लेकर जंगल से बाहर भाग गए थे. गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. आक्रमण गंझू के बैग में नक्सल संगठन टीएसपीसी के बारे में कई बड़ी जानकारियां हैं. बैग में नक्सल संगठन टीएसपीसी के नगद रुपये के साथ-साथ पर्चा और डायरी भी है. इस सर्च अभियान में मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मिश्रा और नावाजयपुर थाना की पुलिस टीम शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details