पलामू: जिले के लेस्लीगंज (नीलांबर पीतांबर पुर) थाना क्षेत्र के कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास असफल साबित हुआ है. चोरों ने बैंक का आयरन चेस समझ कर फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला, अलमारी काटने के बाद चोर बैंक से फरार हो गए. इस घटना में बैंक के कागजात को नुकसान पहुंचा है.
ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयासःदरअसल, कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोर चोरी की नीयत से घुसे थे. चोरों ने पहले बैंक गेट का ताला तोड़ा और बैंक के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद गैस कटर से शटर को काट दिया. बैंक में दाखिल होने के बाद चोरों ने आयरन चेस समझ कर बैंक के फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया. प्रयास असफल होने के बाद चोर वहां से फरार हो गए. इस घटना में फायर प्रूफ अलमारी के अंदर रखे कागजात जल गए हैं.
बैंक अधिकारी ने पुलिस से की शिकायतःवहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की. पूरे मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने लेस्लीगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि कर आयरन चेस समझकर फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया गया है. इससे काफी नुकसान पहुंचा है.
पुलिस सीसीटीवी की मदद से छानबीन में जुटीः इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.