पलामूःएक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद में पीडीएस डीलर की गोली मार कर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले में छानबीन कर रही है. हत्या का आरोप पूर्व मुखिया पर लगा है. मृतक पीडीएस डीलर बंगाली उरांव छतरपुर थाना क्षेत्र के भीखीपलवा गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार बंगाली उरांव मंगलवार की शाम अपने घर के बाहर खड़ा था, इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे थे और उसे गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-Murder in Palamu: अवैध संबंध में हत्या, महिला ने भाइयों के साथ मिलकर ली प्रेमी की जान
पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंकाः गोली लगने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बंगाली उरांव को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां डाक्टरों ने जांच कर बंगाली उरांव को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बंगाली उरांव का पूर्व मुखिया सह रिश्ते में बहनोई के साथ विवाद था. इस बार के पंचायत चुनाव में बंगाली उरांव ने पूर्व मुखिया सह रिश्ते में अपने बहनोई का सहयोग नहीं किया था. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों के बीच तकरार बढ़ गई थी और मारपीट भी हुई थी.
पांच दिन पहले मारपीट मामले में दर्ज करायी गई थी प्राथमिकीः मामले में दोनों तरफ से पांच दिन पहले छतरपुर थाना में एफआईआर भी दर्ज करायी गई थी. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही थी. दोनों पक्षों को सोमवार को नोटिस जारी किया गया था. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया की आशंका जताई जा रही है उसी विवाद में बंगाली उरांव की हत्या की गई है.
दो बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोलीःइधर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे. उन्होंने बंगाली उरांव का घर पूछा और उसे गोली मार दी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों में एक के पास पिस्टल, जबकि दूसरे के पास बड़ा हथियार था. जो देखने में एके 47 जैसा लग रहा था.