झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी फैजल खान गिरफ्तार, तीन पिस्टल बरामद , लड्डू खान हत्याकांड का है आरोपी - Jharkhand news

पलामू में कुख्यात अपराधी फैजल खान को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. फैजल ने लड्डू खान नाम के एक व्यक्ति की सरेबाजार गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Crime Notorious criminal Faizal Khan arrested in palamu
palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 9:22 AM IST

पलामू: संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी फैजल खान को गिरफ्तार किया है, फैजल खान के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा एक पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. फैजल एक हत्या के मामले में 12 वर्ष जेल में रह चुका है और कोर्ट से सजायाप्ता भी है.

ये भी पढ़ें:पलामू में अमन साव के नाम पर मांगी गई रंगदारी, दर्ज हुई एफआईआर, छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू पुलिस ने जेल से बाहर निकले हुए अपराधयों के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में पुलिस फैजल खान पर निगाह रख रही थी. पुलिस ने जब छापेमारी की तो फैजल के पास से एक हथियार बरामद हुआ, पूछताछ के बाद उसके पास से दो और हथियार बरामद हुए हैं. हथियार बरामद होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फैजल के पास से हथियार कहां से आए. दरअसल फैजल पलामू में चर्चित लड्डू खान हत्याकांड का आरोपी रहा है. आपसी विवाद के बाद फैजल खान ने बीच बाजार में लड्डू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फैजल खान के बताए गए तथ्यों के आधार पर पलामू पुलिस कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की देर शाम तक पलामू पुलिस पूरे मामले में बड़ा खुलासा करेगी.

पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जेल से निकलने के बाद फैजल खान एक आपराधिक गिरोह को फिर से खड़ा कर रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने यह कार्रवाई की. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान कई बातों की जानकारी मिली है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details