पलामूः जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में पिछले दिनों हुई स्कोर्पियो चोरी के मामले में पलामू पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. पलामू पुलिस को पूछताछ और जांच में पता चला कि इलाके में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है, जो चार पहिया वाहनों को निशाना बनाता है. साथ ही चोर गिरोह के सदस्य शराब तस्करों के लिए काम करते हैं. गिरोह का काम है वाहनों को चोरी कर शराब तस्करों को बेचना. इस गिरोह के तार झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और यूपी तक जुड़ा हुआ है.
Crime News Palamu: पलामू में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, शराब तस्करों के लिए करता था वाहन की चोरी - सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार
पलामू पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार चोर गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहनों की चोरी कर शराब तस्करों को बेच देते हैं.
Published : Aug 27, 2023, 7:26 PM IST
गाड़ियों की चोरी कर शराब तस्करों को बेचता था आरोपीः पलामू में स्कॉर्पियो चोरी की घटना में जांच के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. पुलिस ने गिरोह में शामिल एक आरोपी दिलनवाज खान को गिरफ्तार किया है. दिलनवाज खान पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सूबेदार बीघा गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार दिलनवाज खान इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और शराब तस्करों के लिए गाड़ियों को चुराता था. दिलनवाज ने पलामू पुलिस को गिरोह से जुड़े कई सदस्यों के नाम का खुलासा किया है जो बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं. दिलनवाज द्वारा बताया गए नाम को लेकर पलामू पुलिस बिहार समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. दिलनवाज के पास से पलामू पुलिस ने एक कार भी बरामद किया है. जब्त कार से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. पलामू के सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि दिलनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस को कई जानकारी मिली है.
हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं चोरः यह चोर गिरोह रात के वक्त स्टेट या नेशनल हाईवे के किनारे पार्किंग में खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं. चोर गिरोह के सदस्य पहले कई घंटे तक वाहनों का रेकी करते हैं और फिर वाहनों की चोरी करते हैं. चोर गिरोह के पास सभी प्रकार के वाहनों के लॉक तोड़ने संबंधित उपकरण भी मौजूद हैं. चोर गिरोह के सदस्य वाहनों को चोरी करने के बाद शराब तस्करों को बेच देते हैं.