पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खेन्द्रा कला गांव के परहिया टोला में पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान विजय परहिया की पत्नी कमला देवी (40) के रूप में की गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने की खुदकुशीःघटना के संबंध में गांव के मुखिया पति ने बताया कि परिवार के साथ गुरुवार की रात अपने घर में बच्चे के साथ महिला सो रही थी. इस बीच बच्चे ने मां को कुछ अजीब हालत में देखा. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है.
छतरपुर पुलिस कर रही है मामले की जांचःघटना के संबंध में गांव के मुखिया पति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिवार में सभी शराबी तबके के लोग हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि संभवतः शराब पीने के कारण पति-पत्नी में कहासुनी हुई होगी. जिससे गुस्से में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलने के बाद छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों का बयान लिया. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद गांव में मातम है. साथ ही घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.