झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. ऊंटारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

Crime man dead body found in suspicious condition in Palamu
पलामू के उंटारी रोड थाना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 3:20 PM IST

पलामूः जिले के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला में एक व्यक्ति का शव पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मुरमा के लकड़ाही गांव के रहने वाले जयराम रजवार के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव अर्धनिर्मित मकान से बरामद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जयराम रजवार का परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद हाथ में रस्सी लेकर वो गुस्से में घर से बाहर निकल गये. आशंका जताई जा रही है कि इसी पारिवारिक विवाद के कारण जयराम रजवार ने आत्महत्या कर ली है. जिस जगह से जयराम रजवार का शव बरामद हुआ है, उस जगह से उनके घर की दूरी करीब 600 मीटर की है. गांव के लोग अपने अपने खेतों की तरफ गए थे, इसी क्रम में उन्होंने पेड़ से लटका हुए एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों के जमा होने के बाद मृतक की पहचान जयराम रजवार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी ऊंटारी रोड थाना को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया. ऊंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की बिंदुओं पर जानकारी दे सकती है, उन्होंने बताया कि परिजनों की तरह से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details