झारखंड

jharkhand

Crime News Palamu: मजदूर को काम दिलवाने के नाम पर ठगी, बाइक और रुपए लेकर फरार हुए ठग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 6:21 PM IST

पलामू में एक मजदूर से ठगी की गई है. ठग मजदूर को काम दिलवाने का झांसा देकर बाइक और रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-September-2023/jh-pal-02-thagi-bike-pkg-7203481_18092023141125_1809f_1695026485_515.jpg
Fraud In Name Of Job

पलामू:मजदूर को पहले काम दिलवाने के नाम पर झांसे में लिया गया और उससे बाइक और रुपए की ठगी की गई है. ठगी के इस मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पीड़ित मजदूर पंकज पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोइरी पतरा गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-फर्जी पत्रकारों ने थाना में घुस कर किया हंगामा, पांच गिरफ्तार, पुलिस जवानों को कहा- वर्दी उतरवा देंगे

पहले सड़क निर्माण में काम दिलाने का दिया झांसाःपीड़ित पंकज राम ने पुलिस को बताया है कि वह घर में कुछ काम कर रहा था. इसी क्रम में बाइक से कुछ लोग गांव पहुंचे थे और एक कद्दावर व्यक्ति का नाम लेकर ग्रामीणों से कहा कि रोड में काम चल रहा है, जिसमें मजदूरों की जरूरत है. यह रोड का निर्माण कार्य लेस्लीगंज से सतबरवा तक किया जाना है. बाइक सवार लोगों के झांसे में स्थानीय ग्रामीण आ गए और मजदूरी करने के लिए हामी भर दी.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का झांसा देकर युवक को ले गए मेदिनीनगरः जब पंकज वहां पहुंचा तो स्थानीय ग्रामीणों ने पंकज को रोका और रोड निर्माण कार्य में मुंशी का कार्य करने की बात कही. बाइक सवार लोगों ने पंकज से ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछा. पंकज ने बताया उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. बाइक सवार लोगों ने पंकज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आठ हजार रुपए की मांग की. इस पर पंकज ने कहा कि इतना पैसा फिलहाल उसके पास नहीं है. इसके बाद बाइक सवार लोगों ने पंकज से पांच हजार रुपए का इंतजाम करने की बात कही. बाइक सवार लोगों ने आश्वासन दिया कि बाकी के तीन हजार रुपए वे खुद लगा देंगे. इसके बाद बाइक सवार लोग पंकज को बाइक से मेदिनीनगर के जेलहाता गली में ले गए.

झांसा देकर उड़ायी बाइकः मेदनीनगर पहुंचने के बाद बाइक सवार लोगों ने पंकज से कागजात का फोटो कॉपी करवाने की बात कह कर उसकी बाइक मांग ली. पंकज ने बाइक दे दी. इसके बाद बाइक सवार लोग पंकज की बाइक लेकर फरार हो गए और वापस नहीं लौटे. पूरे मामले में पंकज ने मेदिनीनगर टाउन थाना में शिकायत की है. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details