झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पश्चिम बंगाल का महिला चोर गिरोह सक्रिय, चुटकियों में गायब कर देती हैं जेवर, पांच संदिग्ध पुलिस हिरासत में - भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा

Female jewelery thief gang active in Palamu. पलामू में पश्चिम बंगाल का महिला चोर गिरोह सक्रिय है. गिरोह में शामिल महिलाएं काफी शातिर हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके और आभूषण दुकानों से महिला गैंग चुटकियों में जेवर गायब कर देती हैं. पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-November-2023/jh-pal-02-west-bengal-gang-pkg-7203481_28112023154550_2811f_1701166550_502.jpg
Female Jewelery Thief Gang Active In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 6:42 PM IST

पलामूःजिले में महिलाओं का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो पलक झपकते ही जेवर को गायब कर देती हैं. यह गैंग भीड़भाड़ वाले स्थानों से जेवर की चोरी करता है. साथ ही आभूषण दुकानों से जेवर गायब कर देता है. यह गिरोह पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना के इलाके से संचालित हो रहा है. पलामू पुलिस की कार्रवाई में यह खुलास हुआ है.

पलामू पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लियाःदरअसल, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं संदिग्ध हालात में बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं. इस सूचना पर पलामू पुलिस ने इलाके से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. साथ ही संदिग्ध महिलाओं की निशानदेही पर गिरोह में शामिल दो पुरुष भी पकड़े गए हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. महिलाएं पश्चिम बंगाल के बारासात और चौबीस परगना की रहने वाली हैं. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि गैंग में शामिल महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाती हैं. भीड़भाड़ में महिलाओं के जेवर को चुपके से गायब कर देती हैं. साथ ही महिला गैंग वैसे जेवर दुकानों को टारगेट करती हैं, जहां भीड़ अधिक जुटती है.

गिरोह में शामिल महिलाएं आभूषण दुकान से भी गायब करती थी गहनेःगैंग की महिला सदस्य जेवर दुकान में पहुंचती हैं और जेवर को पसंद करने के बहाने जेवर गायब कर देती हैं. घटना को अंजाम देने के पहले एक नेटवर्क तैयार किया जाता है. इस नेटवर्क के माध्यम से जेवर को कोलकाता के बाजार में पहुंचा दिया जाता है. पुलिस ने जिन महिलाओं को हिरासत में लिया है उनमें पति, पत्नी और सास शामिल हैं.दरअसल, मेदिनीनगर में कुछ महीने पहले एक जेवर दुकान से लाखों के गहने की चोरी हुई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. हिरासत में लिए गए महिलाओं का इस घटना से संबंध है.

महंगे होटलों में रुकते है गैंग के सदस्य, चारपिया वाहन से करते हैं सफरः गिरोह के सदस्य जिस शहर को निशाना बनाते हैं, वहां वे महंगे होटलों में रुकते हैं. गैंग के पास चारपहिया वाहन है. गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहन से सफर करते हैं और घटना को अंजाम देते हैं. इस मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरोह से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया गया है , सभी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details