पलामूःनशे के सौदागर तस्करी के लिए महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने एक महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब चार किलो गांजा बरामद किया गया है. महिला ड्रग पैडलर ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Crime News Palamu:पलामू में महिला ड्रग पैडलर गिरफ्तार, लगभग चार किलो गांजा जब्त - हवलदार मनवेल मुर्मू
पलामू में महिला ड्रग पैडलर पकड़ी गई है. पुलिस ने महिला ड्रग तस्कर के पास से गांजा बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने कई गहरे राज उगले हैं.
Published : Sep 5, 2023, 8:02 PM IST
पुलिस ने मेदिनीनगर से ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तारः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जनकपुरी में गांजा की तस्करी हो रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में जनकपुरी में एक महिला पुलिस को देख कर भागने लगी. सर्च अभियान में शामिल टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और महिला पुलिस पदाधिकारियों ने महिला को रोका और उसे एक नोटिस दिया. नोटिस के बाद एएसपी ऋषभ गर्ग की मौजूदगी में महिला पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध महिला की बैग की तलाशी ली. जिसमें महिला के बैग से तीन किला 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला तस्कर बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के नबीनगर के बेंगाही इलाके की रहने वाली है.
महिला ड्रग पैडलर छत्तीसगढ़ से लाती थी गांजा की खेपः पुलिस ने जिस महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है वह छतीसगढ़ से गांजा की खेप को लाती थी. गांजा की खेप को वह पलामू के कई पैडलरों को उपलब्ध कराती थी. दूसरे लोगों के लिए गांजा लाने के लिए महिला दो हजार रुपए चार्ज करती थी. गिरफ्तार महिला ड्रग पैडलर ने गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा पुलिस की पूछताछ में किया है. जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के बाकी ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
महिला के खिलाफ एनडीपीएस समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्जःएएसपी सह एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ड्रग पैडलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. छापेमारी अभियान में पॉप 1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा, हवलदार मनवेल मुर्मू ,आरक्षी संतान कुमार, शारीक ईरशाद, रामजी दास आदि मौजूद थे.