पलामू:शेयर ट्रेडिंग में पैसे को दोगुना करने के लालच में लोग ठगे जा रहे हैं. ठगी के शिकार लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. पलामू के साइबर समेत विभिन्न थानों में पिछले कुछ दिनों में ठगी के शिकार करीब आधा दर्जन लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:साइबर अपराधियों का इंटरनेशनल आतंकियों से कनेक्शन! बड़े पैमाने पर विदेशी खातों में जा रहे पैसे
दरअसल, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर की रहने वाली एक छात्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़े हुए एक पेज को फॉलो किया था. फॉलो करने के बाद वह पेज के माध्यम से एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ी थी. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के बाद शुरुआत में उसे शेयर ट्रेडिंग में 280 रुपये मिले थे. फिर उसने 2000 रुपए इंवेस्ट किया था. जिसके एवज में उसे 2774 रुपए मिले. बाद में छात्रा ने 5000 रुपये इंवेस्ट किया. जिसके बाद उसे 5900 रुपये मिले थे.
फिर छात्रा ने शेयर ट्रेडिंग में 35,000 हजार रुपए इंवेस्ट किया. लेकिन इस बार मुनाफे की रकम देने की बात बोल शेयर ट्रेडिंग ने और इंवेस्ट करने को कहा. जिसके बाद छात्रा ने 2.80 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिया. जिस माध्यम से छात्रा ने इंवेस्ट किया था. वह माध्यम के साथ-साथ टेलीग्राम ग्रुप भी बंद हो गया. जिसके बाद छात्रा ने पलामू के साइबर थाना में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. छात्रा से ठगी के मामले में पलामू साइबर थाना की पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
कारोबारी से भी हो चुकी है ठगी: छात्रा के जैसे ही पलामू हरिहरगंज के रहने वाले एक कारोबारी भी शेयर ट्रेंडिंग को लेकर एक सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए थे. ग्रुप में जुड़ने के बाद उन्हें पैसे दोगुना करने का लालच दिया गया. उन्होंने 1.70 लाख रुपये ट्रेडिंग में लगाया. लेकिन, शेयर ट्रेडिंग में रुपए देने के बाद ग्रुप बंद हो गया और जिस नंबर से दोनों में बातचीत हुआ करता था, वह नंबर भी बंद हो गया.