पलामूःपुलिस ने ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है जो वीडियो कॉल पर सोने के बिस्कुट का लालच देते थे और जब लोग अपराधी के झांसे में आकर सोने का बिस्कुट खरीदने के लिए तैयार हो जाते थे तो गिरोह के अपराधी उन्हें लूट लेते थे. लोगों को जिस सोना का लालच दिया जाता है, वह नकली होता था. साथ ही यह आपराधिक गिरोह खुद से हथियार भी तैयार करता था. जिसका इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था. इस आपराधिक गिरोह का नेटवर्क झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है.
पुलिस ने सूचना पर तीन अपराधियों को दबोचा थाः दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के इलाके में एक गिरोह नकली सोना का लालच देकर लोगों को वीडियो कॉल कर रहा है और लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. इस सूचना पर पलामू पुलिस में एक टीम का गठन किया था और अभियान शुरू किया था. अभियान और गोपनीय सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने तीन बाइक सवारों को गिरफ्तार किया था.
अपराधियों के पास से बरामद किए गए थे नकली सोने के बिस्कुटः बाइक सवार युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने नकली सोने के दो बिस्कुट, तीन देसी हथियार और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. जिसमें गिरफ्तार पिंटू कुमार उर्फ टार्जन हुसैनाबाद, गुड्डू भुइयां और राजा चंद्रवंशी पलामू के चैनपुर का निवासी है.
पलामू एसपी ने दी जानकारीःइस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह गिरोह वीडियो कॉल पर सोना बेचने का झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम देता है. यह गिरोह खुद से हथियार भी तैयार करता था. गिरोह से जुड़े हुए कई खुलासे होंगे, गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है.