पलामूः बिहार से पलामू में हेरोइन की खेप पहुंच रही है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सासाराम-रांची एक्सप्रेस से डालटनगंज पहुंचाता है और हेरोइन का कारोबार करता है.
Crime News Palamu: पलामू में नशे का सौदागर गिरफ्तार, बिहार से पलामू लाता था हेरोइन की खेप - पाटन थाना
25 पुड़िया हेरोइन के साथ पलामू पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा है. आरोपी प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से हेरोइन लेकर डालटनगंज पहुंचता था और आसपास की दुकानों में हेरोइन की बिक्री करता था. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने कई गहरे राज उगले हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया आरोपीःहेरोइन तस्कर की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के टॉप 2 के प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस क्रम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पानी टंकी के पास पुलिस को देख एक युवक भागने की कोशिश करने लगा. वहीं युवक को भागता देख पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो 25 पुड़िया हेरोइन बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक अवधेश कुमार शर्मा पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सहगलीन का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में अवधेश कुमार ने बताया है कि वह बिहार के सासाराम से हेरोइन का खेप लेकर आता है.
प्रतिदिन ट्रेन से डालटनगंज लाता था हेरोइन की खेपःआरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह प्रतिदिन सासाराम-रांची एक्सप्रेस से हेरोइन की खेप लाता है और उसे डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास अगल-बगल बेचता है. हेरोइन की एक पुड़िया 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए में बिक्री होती है. आरोपी अवधेश पिछले कई महीनों से हेरोइन का कारोबार कर रहा था. आरोपी ने बताया कि हेरोइन खरीदनेवाले अधिकतर कम उम्र के लोग हैं. पुलिस को पूछताछ में तस्कर से कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.