पलामू: मेदिनीनगर शहर के एक मोहल्ले में सोमवार को एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. दरअसल, वह अपनी तथाकथित प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया था और दरवाजा खोलने के लिए कह रहा था, लेकिन किसी ने दरवाजा तो नहीं खोला. इसके बाद लड़की के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर युवक को घर भेज दिया.
Palamu News: मेदिनीनगर में सिरफिरे आशिक ने मचाया हंगामा, बचपन का प्यार बताते हुए जा पहुंचा लड़की के घर, जानें क्या है पूरा मामला - घर के दरवाजे को पीटता रहा
मेदिनीनगर में एस सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया. वह लड़की को अपने बचपन का प्यार बताते हुए घंटों उसका दरवाजा पीटता रहा और हंगामा करता रहा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई.
युवक के अनुसार दोनों में बचपन से था प्रेमः युवक के अनुसार लड़की से उसका बचपन का प्यार है और वह लड़की से शादी भी करना चाहता है. इस कारण युवक डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय कर सोमवार को मेदिनीनगर पहुंचा था. वह प्रेमिका से मिलने के लिए काफी देर तक उसके घर के दरवाजे को पीटता रहा, लेकिन प्रेमिका ने मिलना तो दूर, घर का दरवाजा तक नहीं खोला. इस दौरान युवक ने लड़की के घर के पास घंटों तक हंगामा किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को अपने साथ थाना ले गई.
औरंगाबाद का निवासी है युवकःपुलिस की पूछताछ में युवक ने अपने घर का पता बिहार के औरंगाबाद बताया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका मेदिनीनगर के रहने वाली लड़की से प्रेम संबंध था. युवक ने पुलिस को बताया कि बिहार के एक स्कूल में दोनों साथ में पढ़ाई करते थे. उसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे और इसके लिए प्रेमिका तैयार भी थी.
पुलिस पदाधिकारियों ने युवक को समझाकर भेजा घरः बाद में युवक को पुलिस पदाधिकारियों ने काफी समझाया जिसके बाद वह युवक वापस अपने घर चला गया. युवक ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से बेहद प्यार करता है और शादी करना चाहता है. लड़की उसके परिवार का ख्याल भी रखती थी और बात भी करती थी. दोनों अलग-अलग राज्य में रहते हैं, बावजूद एक-दूसरे से फोन से संपर्क में रहते थे.