पलामू:जिला स्वास्थ्य समिति और जिला समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण, पल्स पोलियो खुराक, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि कोरोना का टीकाकरण कहां-कहां चल रहा है और अब तक कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक, कोविड वैक्सीनेशन की हुई समीक्षा - meeting of Health Committee and Welfare Department in Palamu
जिला स्वास्थ्य समिति और जिला समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण की समीक्षा की गई.
पलामू में स्वास्थ्य समिति और कल्याण विभाग की बैठक
यह भी पढ़ें:ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी
बता दें कि पलामू में कोरोना के 3630 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें 3593 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 24 मरीजों की जान गई है. जिले में अभी 13 केस एक्टिव हैं.