झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: गांव-गांव में एंटीजन किट से होगा कोरोना टेस्ट, 25 मई से चलेगा अभियान - पलामू में कोरोना टेस्टिंग

पलामू में 25 मई से गांव-गांव में एंटीजन किट से कोरोना टेस्टिंग होगी. इसके लिए प्रखंड और गांव स्तर पर माइक्रो लेवल प्लान तैयार किया गया है.

Corona testing campaign in village of Palamu
पलामू में गांव-गांव में कोरोना टेस्टिंग अभियान

By

Published : May 24, 2021, 10:56 PM IST

पलामू:पलामू में एंटीजन किट से गांव-गांव में कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को जन सर्वे का नाम दिया गया. इस अभियान में शामिल कर्मियों को मेडिकल किट दिया गया है जो कोविड-19 की जांच करेंगे. यह टीम प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर काम करेगी. डीसी शशि रंजन ने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुरू होगा और जिला में चलेगा. इसके लिए प्रखंड और गांव स्तर पर माइक्रो लेवल प्लान तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय

पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने लातेहार का महुआडांड़ स्थित इंटरस्टेट बॉर्डर का जायजा लिया. यह इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है. इस दौरान आयुक्त और डीआईजी सीआरपीएफ के मारो मार्ग कैंप में पहुंचे नक्सल अभियान में तैनात जवानों से हालचाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details