पलामू: जिले के अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में ट्रूनेट से कोरोना वायरस की जांच की शुरुआत की गई है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रत्नेश कुमार ने कोरोना जांच की विधिवत शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि ट्रूनेट जांच की सुविधा हो जाने से अधिक लोगों की जांच करने में सुविधा होगी. साथ ही जल्द रिपोर्ट भी प्राप्त हो पाएगी.
चिंहित स्थान कंटेनमेंट जोन घोषित
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार शशि रंजन ने कोविड संक्रमण को आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत हैदरनगर प्रखंड के हैदरनगर पश्चिमी पंचायत में स्थित भाईबिगहा ग्राम के चिंहित स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. उन्होंने जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के लिए चिंहित स्थानों में लोगों के प्रवेश और निकास को प्रतिबंधित किया है. ताकि कोविड के प्रसार को रोका जा सके.
घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय किया जाए
उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित राहुल देव प्रखंड विकास पदाधिकारी हैदरनगर एमएचए द्वारा निर्गत आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के कार्य हेतु पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय करने और लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है.