झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में रामनवमी पर कोविड नियमों का होगा पालन, यात्रा में शामिल होंगे केवल 4 लोग - corona guidelines

पलामू में रामनवमी पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा में सिर्फ नगाड़े रहेंगे और एक संघ के साथ चार लोग मौजूद रहेंगे.

covid rules will be followed for yatra on Ramnavani in palamu
पलामू में रामनवनी पर निकलने वाली यात्रा में होगा कोविड नियमों का पालन

By

Published : Apr 7, 2021, 9:24 AM IST

पलामू: महावीर नवयुवक दल जेनरल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि रामनवमी पर निकलने वाली यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. इस यात्रा में सिर्फ नगाड़े रहेंगे और एक एक संघ के साथ चार लोग मौजूद रहेंगे. महावीर नवयुवक दल जेनरल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमिटी विस्तार की घोषणा की है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाए जाने की तैयारी है. जेनरल के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने बताया कि सरकार ने कोविड 19 को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें किसी भी तरह के समारोह की आयोजन की इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में मंगला जुलूस रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तैनात रही फोर्स, ड्रोन से की गई निगरानी

दुल्हन की तरह सजेगा शहर

दुर्गा जौहरी ने बताया कि रामनवमी कमेटी पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाएगी. जुलूस नहीं निकलेगा, लेकिन यात्रा महावीर मंदिर तक जाएगी. दुर्गा जौहरी ने इस दौरान जेनरल की कमिटी की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details