पलामू: जिले में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और लोगों की जागरूकता रंग दिखा रही है. पलामू में कोविड-19 का असर धीरे-धीरे बेहद कम होता नजर आ रहा है. मौत के आंकड़े भी कम होने लगे हैं. लोग जीवन की लड़ाई को जीत रहे हैं. पलामू का देश और पूरे राज्य में रिकवरी रेट सबसे बेहतर है. 18 मई तक रिकवरी रेट 89 प्रतिशत रहा है. 18 मई की शाम तक 10031 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोविड मरीजो का डेथ रेशियो 9.5 के करीब है, जबकि राज्य का औसत 10.5 से अधिक है.
ये भी पढ़ें-धनबाद SNMMCH के जूनियर डॉक्टर्स वेतन नहीं मिलने से परेशान, आंदोलन के मूड में डॉक्टर
ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद भी जीवन की लड़ाई जीत रहे लोग
ऑक्सीजन का लेवल बेहद कम होने के बावजूद लोग जीवन की लड़ाई को जीत रहे हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कई मरीज बेहद कम ऑक्सीजन लेवल में भर्ती हुए थे लेकिन उन्होंने जीवन की लड़ाई जीती है. हरिहरगंज के दूरी के रहने वाले रामू यादव 23 दिनों तक जीवन की लड़ाई लड़ी और उन्होंने जीत हासिल की. ऑक्सीजन लेवल 52 होने पर उन्हें एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. रामू यादव बताते हैं कि स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका हौसला तो बढ़ाए रखा और ऑक्सीजन लगातार उन्हें मिलता रहा.