झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी, 275 मरीज हुए ठीक - coronavirus update live

पलामू में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. लेकिन, एक अच्छी खबर है कि कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार को 220 कोरोना पॉजिटिव मिलें, जबकि 275 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं.

The number of patients increased who beat Corona in Palamu
कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

By

Published : May 5, 2021, 9:47 PM IST

पलामूः जिले में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. बुधवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार जिले में 220 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 275 मरीज ठीक हो कर घर गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो हुई है. जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 75 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ेंःMMCH में कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिए बने 3 अलग सेक्शन, रेगुलेटर की कमी को किया गया दूर

एसडीएम ने दो दुकानों को किया सील

इधर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई लगातार की जा रही है. सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में एक ज्वेलरी दुकान और एक अन्य दुकान को सील किया है. इसके साथ ही बिना मास्क के घूम रहे आधा दर्जन लोगों से जुर्माना वसूला है. सदर एसडीएम और प्रभारी सिविल सर्जन अजय कुमार श्रीवास्तव ने एमएमसीएच में मरीजों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया है.

डीडीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

एमएमसीएच के कोरोना वार्ड में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले. इसको लेकर डीडीसी शेखर जमुआर ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवा और अन्य आवश्यक सामानों की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details