पलामू: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 260 किलोमीटर दूर हैदरनगर नवरात्र के दौरान खास हो जाता है. हैदरनगर देवी धाम में शारदीय और चैत नवरात्र के कई राज्यों से लोग पंहुचते हैं. देवी धाम में पूजा करने के दौरान मेले का माहौल होता है. जिसे भूत मेला के नाम से जाना जाता है. इस बार इस भूत मेले के बदले-बदले से नजारे देखने को मिल रहे हैं. कोविड 19 काल में यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या बेहद कम हो गई है. नवरात्र को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
क्या है हैदरनगर देवी धाम की मान्यता
हैदरनगर देवी धाम परिसर में नवरात्र करीब 100 वर्षो से मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि यंहा भूत बाधा से छुटकारा मिलता है. हालांकि आधुनिक युग में इन सब पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन नवरात्र के दौरान यहां के नजारे कुछ और होते हैं. हालांकि कोरोना काल में इस बार भीड़ कम है, लेकिन फिर भी कुछ लोग पहुंच रहे हैं. आम तौर पर यहां इतनी भीड़ होती है कि करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों तंबू लगा कर लोग रहते हैं. पूरे नवरात्र अनुष्ठान करते हैं. देवी धाम प्रबंधन के सचिव रामाश्रय सिंह बताते हैं कि कोरोना काल के कारण इतिहास में दो बार मेले का आयोजन नहीं हुआ.