पलामू: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है. इस जंग में लोगों को दवा के साथ ही उनका आत्ममनोबल साथ दे रहा है. मरीज हौसलों और आत्मविश्वास के बदौलत कोरोना की लड़ाई को जीत रहे हैं. इसी हौंसले और आत्मविश्वास की बदौलत पलामू के सैकड़ों लोगों ने कोरोना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की. पलामू पुलिस के जवान जय प्रकाश कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अब आम दिनों की तरह पुलिस की ड्यूटी कर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें सब कुछ सामान्य लगा. उन्होंने बताया कि जब वो इलाज के लिए कोविड केयर हॉस्पीटल जा रहे थे, तो उनके मन में कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन उनका हौंसला और आत्मविश्वास कभी नहीं डगमगाया और अब वो पूरी तरह ठीक हैं.
पलामू में मरीज कैसे दे रहे हैं कोरोना संक्रमण को मात, पढ़ें ये रिपोर्ट - पलामू में कोरोना महामारी
किसी भी बीमारी में मरीज का आत्ममनोबल काफी काम आता है. कोरोना से ठीक होने वाले ही असली कोरोना वारियर्स हैं. पलामू में अब तक 1150 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें अब तक 721 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
![पलामू में मरीज कैसे दे रहे हैं कोरोना संक्रमण को मात, पढ़ें ये रिपोर्ट corona-virus-battle-is-winning-patients-due-to-confidence-in-palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8478008-thumbnail-3x2-rajeev.jpg)
पलामू स्वास्थ्य विभाग में तैनात संतोष कुमार को जब पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं, तो उन्होंने आत्ममनोबल को कभी डगमगाने नहीं दिया. वो कोविड केयर हॉस्पिटल गए और पूरी तरह से ठीक होकर घर लौटे हैं. पलामू में बड़ी संख्या में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक 400 के करीब जवान पॉजिटिव निकल चुके हैं. पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय पासवान बताते हैं कि जवानों का आत्ममनोबल को बढ़ाने के लिए पहल की गई है. पलामू एसपी भी समय-समय पर हौसला बढ़ा रहे हैं. अक्षय बताते हैं कि हौसलों की बदौलत ही जवान जल्द ठीक हो रहे हैं और अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.
मेदिनीनाराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में तैनात डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि कोरोना का इलाज नहीं है. आत्ममनोबल से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है. उनका प्रयास होता है कि इलाज के दौरान मरीजों के हौसलों को बढ़ाते रहें.
कोरोना से जंग जीतने वाले हैं कोरोना वॉरियर्स- सिविल सर्जन
पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी बताते हैं कि किसी भी बीमारी में मरीज का आत्ममनोबल काफी काम आता है. कोरोना से ठीक होने वाले ही असली कोरोना वारियर्स हैं. इलाज के दौरान मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए कई स्तर से प्रयास किए जाते हैं. उन्हें कोरोना वारियर्स की संज्ञा दी जाती है, ताकि उनका आत्ममनोबल कायम रहे. पलामू में अब तक 1150 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें अब तक 721 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.