पलामूः कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र, एमपी और छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच अनिवार्य होगी, जबकि इंटरस्टेट बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और बाहर से आने वाले लोगों को स्कैनिंग से गुजारना होगा.
कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी संजीव कुमार ने जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
बैठक में सभी अधिकारियों को गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. पूर्व से चल रहे किसी भी तरह के आयोजन को नोटिस जारी कर उन्हें बंद करवाया जाएगा. बैठक में डीसी और एसपी ने सभी इंसीडेंट कमांडरों को गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करवाने करने का आदेश दिया.
सिविल सर्जन ने छात्राओं को किया जागरूक