झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: रिमांड होम में 29 बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 24 घंटे में 407 नए मामले और एक की मौत - पलामू में कोरोना केस

पलामू रिमांड होम में 29 बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में 407 नए केस मिले और एक की मौत हुई है. पलामू में कोरोना केस का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

corona positive case in palamu remand home
रिमांड होम में 29 बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Apr 22, 2021, 9:57 PM IST

पलामू:पलामू रिमांड होम में कोरोना विस्फोट हुआ है. रिमांड होम में बंद 29 नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिमांड होम में फिलहाल 67 नाबालिग बंदी हैं. रिमांड होम की वार्डन पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं. रिमांड होम नया कंटेनमेंट जोन बन गया है.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ

बड़ी संख्या में नाबालिगों के पॉजिटिव आने के बाद डीडीसी शेखर जमुआर और समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने रिमांड होम का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट डीसी को सौंपी. समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि रिमांड होम में डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों की तैनाती का आग्रह किया गया है. रिमांड होम के अंदर आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा.

407 नए केस मिले, एक की मौत

पलामू में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 407 नए केस मिले हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मेदिनीनगर नगर निगम नया हॉट स्पॉट बना है. यहां कोरोना के 119 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. पलामू में गुरुवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई हैं, वह तरहसी का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details