पलामूः जिला प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों को मनोबल के बढ़ाने के लिए पहल की शुरुआत की है. चिकित्सक सप्ताह में एक दिन एमएमसीएच में भर्ती कोविड-19 मरीजों का काउंसलिंग करेंगे. डीडीसी शेखर जमुआर ने कोविड-19 के टास्क फोर्स की शनिवार को बैठक की.
कोविड-19 मरीजों का मनोचिकित्सक सप्ताह में एक दिन करेंगे कउंसिलिंग - कोविड-19 मरीजों की होगी काउंसिलिंग
पलामू में कोरोना मरीजों को मनोचिकित्सिय सलाह मिलेगा. इसके लिए हफ्ते में एक दिन मनोचिकित्सक उनकी काउंसिलिंग करेंग. इसको लेकरडीडीसी शेखर जमुआर ने कोविड-19 के टास्क फोर्स की बैठक की.
इसे भी पढ़ें- आपस में भिड़े दुकानदार और पुलिस, चालान काटने को लेकर विवाद
इस बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई. जिसमें कहा गया कि एमएमसीएच में कोविड-19 मरीजों की मानसिक हालत को ठीक रखने के लिए मनोवैज्ञानिक सप्ताह में 1 दिन सभी मरीजों का काउंसलिंग करेंगे. इसमें कहा गया कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें राहत एवं सरकारी लाभ देने के लिए अभियान चलाया जाए.
डीसी ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
पलामू डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 को लेकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पाटन में 10 बेड का कोविड-19 हॉस्पीटल बनाया गया है. डीसी ने औचक निरीक्षण के क्रम में पाया कि 7 लोगों का को भी टेस्ट हुआ था. किसी ने टेस्ट के दायरे को बढ़ाने को कहा. निरीक्षण क्रम में पाया गया कि पाटन में 87 कोविड-19 के मैरी होम आइसोलेशन में है, जिन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.
सदर एसडीएम ने तरहसी बाजार और मनातू का किया निरीक्षण
सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने कोविड-19 को देखते हुए तरहसी बाजार और मनातू में चेक पोस्ट का जायजा लिया. तरहसी में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के मामले में आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया, जबकि इनसे छह हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.