झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: 58 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आयी नेगेटिव, अब तक 386 लोगों की हुई जांच - Corona investigation report

पलामू जिले में 614 लोगों के स्वैब सैंपल जांच लिए दिेए गये थे, जिनमें 386 लोगों की रिपोर्ट आयी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Corona investigation report
58 लोगों की कोरोना जांच की आयी रिपोर्ट

By

Published : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

पलामू: जिले में शुक्रवार को 58 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है, सभी जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं गढ़वा के कोरोना मरीज से संपर्क रखने वाले तीन लोगों का शुक्रवार पलामू में स्वैब सैंपल लिया गया. रिम्स से सभी की रिपोर्ट जल्द देने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें- रांचीः बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च

614 लोगों का लिया गया है सैंपल

पलामू में 614 लोगों का अब तक स्वैब सैंपल लिया गया है. जिसमें से 386 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक आ गयी है. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. 228 लोगों की रिपोर्ट आनाी बाकी है. पलामू में 12 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर पंहुचे थे. जिसमें से अब तक छह हजार से अधिक लोग क्वॉरेंटाइन को पूरी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details