पलामू: कोरोना को लेकर पलामू स्वाथ्य विभाग ने अब तक 36 लोगों का सैंपल लिया है, जिसमें से अब तक 18 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. पलामू में कोरोना जांच के लिए शुकवार तक 50 किट उपलब्ध करवाई गई थी. रविवार तक 36 किटों का इस्तेमाल हो चुका हैं. पलामू ज़िला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.
पलामू में 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, अभी भी क्वॉरेंटाइन में 9,500 लोग - पलामू में कोरोना वायरस केस
देश में केरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. अभी तक पलामू के लोगों के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है.
![पलामू में 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव, अभी भी क्वॉरेंटाइन में 9,500 लोग Corona investigation report of 18 people in Palamu negative](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6674997-481-6674997-1586098234871.jpg)
पलामू में 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
देखें पूरी खबर
नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. पलामू में कोरोना वायरस को लेकर अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 1,657 लोग अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से मुक्त हो चुके हैं. अभी भी 9,500 क्वॉरेंटाइन में हैं. 1,600 के करीब लोग सरकारी भवनों में क्वॉरेंटाइन हैं, जबकि बाकी को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. तबलीगी जमात से जुड़े अब तक 15 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. जो सभी जमात में भाग लेने नेपाल गए थे, सभी 19 फरवरी तक पलामू वापस लौटे गए थे.