पलामू:जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू पंचायत के हॉटस्पॉट ईटहे गांव में रविवार को मेडिकल और पुलिस टीम बड़ी संख्या में पंहुची और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया.
इस दौरान पूरे गांव की बैरिकेडिंग कर दी गई. किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के तीन दोस्त कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने लोगों के बचाव के लिए यह कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच कर रही है.