पलामूः कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी से लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में पुलिस ने पोस्टवार शुरू कर दिया है.लोगों को पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. झारखंड में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 100 पार करने और पलामू में कोरोना के मरीज मिलने के बाद बचाव की प्रक्रिया तेज हो गई है.
प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में पलामू पुलिस ने पोस्टरवार शुरू किया है. पुलिस पोस्टर के माध्यम से आम ग्रामीणों और लोगो को जागरूक करने की पहल की शुरुआत की गई है.
पलामू पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं आम लोगों से लगातार अपील जारी कर रही है. ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया लगातार भ्रमण के दौरान देखा जा रहा है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है.
इसी कारण पुलिस ने पोस्टर के माध्यक से जागरूकता अभियान शुरू किया है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टीओपी वन के प्रभारी नबी अंसारी के नेतृत्व में पोस्टर वार शुरू हुआ है. पोस्टर को पहले चरण में पूरे निगम क्षेत्र में चिपकाया गया है, दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र में चिपकाया जाएगा.