पलामू:जिले में छत्तरपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छत्तरपुर नगर पंचायत शहर और नौडीहा बाजार में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. कोरोना जांच शिविर में ग्रामीण, सब्जी दुकानदार, फल दुकानदारों, किराना दुकानदार सहित कुल 270 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, जिसमें डॉक्टरों के अनुसार एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें-भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
जल्द उठाया जाएगा अगला कदम
इस अवसर पर छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा कर रही है. सही मायने में देश के कोरोना योद्धा यही लोग हैं. उन्होंने अनाउंस कर सभी व्यवसायियों से कोरोना जांच करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच सभी लोगों को कराना अनिवार्य है.इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ राजेश अग्रवाल, सीईओ राकेश कुमार तिवारी, एमपीडब्ल्यू मोहम्मद इस्लाम अंसारी, राजन कुमार सुबीन मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.