झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: बीआरसी कार्यालय में रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी - cook union protest in palamu

झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले रसोइया संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. सदस्यों ने मांगें पूरा न करने और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया.

cook union protest for demands in palamu
रसोइया संघ का प्रदर्शन

By

Published : Jan 12, 2021, 1:49 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर शहर के प्रखंड शिक्षा कार्यालय बीआरसी भवन के समीप झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले रसोइया संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. रसोइया संघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- ओडिशा से भटक कर हटिया पहुंचा ITBP का जवान, आरपीएफ ने रांची आईटीबीपी को सौंपा

आंदोलन की दी चेतावनी

संघ सदस्यों ने कहा कि चुनाव के समय किए गए सभी वादों से सरकार मुकर रही है. रसोइया ने बताया कोरोना काल में सरकार ने रसोइयों को भुखमरी के रास्ते पर ला दिया है. सरकार के अभियान में शामिल था कि लॉकडाउन में कोई भूखा नही रहेगा, मगर ये बातें हवा है. भुगतान नह मिलने से भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे परेशान होकर रसोइया संघ ने बीआरसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है. मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही कहा हम सभी को मामूली सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक विगत कई महीनों से रसोईया संघ अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई भी आश्वासन नहीं दिया जा रहा है.
उनकी मांगें इस प्रकार हैं

1.बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान हो

2.मनमाने तरीके से रसोइया को हटाने पर विराम लगाया जाए

3. समान कार्य समान वेतन लागू करें

4. रसोइया को मातृत्व अवकाश और अन्य विशेष अवकाश घोषित किया जाए

5. तमिलनाडु राज्य की तरह उन्हें चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा दिया जाए

6. 5 लाख का दुर्घटना बीमा सहित ड्रेस भी दी जाए

इन सभी बात को लेकर रसोइया संघ ने हंगामा करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रसोइयों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details