पलामू: 70 के दशक से अधूरा पड़ा मंडल डैम के पूरा होने की आश फिर से जगने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा करने के शिलान्यास का दो वर्ष होने वाला है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. अब खबर आई है कि मंडल डैम का काम 15 फरवरी के बाद से शुरू किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
मंडल डैम अतिनक्सल प्रभावित इलाका है और माओवादियों के सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ से काफी नजदीक है. मंडल डैम का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की बड़ी वजह नक्सल खौफ भी है. 05 जनवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकि हवाई अड्डा से उत्तर कोयल परियोजना के मंडल डैम के अधूरे कार्यों को पूरा करने की आधारशिला रखी थी. शिलान्यास का लगभग दो वर्ष पूरा होने वाला है, लेकिन अभी तक एक ईंट भी नहीं रखी गई है. डैम का निर्माण कार्य को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें:वन-धन योजना पर कार्य करे राज्य सरकार, राशि की कमी नहीं होने देगी केंद्र सरकार: अर्जुन मुंडा
15 फरवरी के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
मंडल डैम को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और चतरा सांसद सुनील सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पलामू सांसद वीडी राम बताते हैं कि मंडल डैम पर 15 फरवरी के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. डैम के निर्माण के लिए दो कंपनी सुरक्षाबलों की तैनात की जाएगी. सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है.