झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के पीरी जंगल में मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने उठाए सवाल, जांच की मांग - DFO और रेंज ऑफिसर लातेहार

रविवार को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की (MLA Bandhu tirkey) ने अपने पलामू दौरे के दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लातेहार के पीरी जंगल में पुलिस और माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) की घटना पर जांच की मांग की है.

congress mla bandhu tirkey raised questions over encounter in latehar
लातेहार के पीरी जंगल में हुई मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने उठाए सवाल, जांच की रखी मांग

By

Published : Jun 13, 2021, 1:07 PM IST

पलामू: रविवार को कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान लातेहार में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी को शर्मनाक बताया. उन्होंने गारु में हुई मुठभेड़ की घटना की जांच की मांग रखते हुए कहा कि आदिवासियों के साथ लगातार ये घटनाएं हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस-माओवादियों में मुठभेड़, एनकाउंटर में उग्रवादी मरा या ग्रामीण जांच जारी

विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं, मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के खिलाफ इस तरह की घटना लगातार हो रही है, मुख्यमंत्री खुद जांच करें और ये सुनिश्चित करें कि आदिवासियों के खिलाफ इस तरह की घटना ना हो, निर्दोष का मारा जाना राज्य के लिए बेहद शर्मनाक है. छत्तीसगढ़ और झारखंड में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है. सीएम जब विपक्ष में थे, तो सब घटनाओं पर सवाल उठाते थे, बकोरिया पर भी उन्होंने सवाल उठाया था. उन्हें अब इस घटना की जांच करनी चाहिए.

मुठभेड़ की जांच हो- कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

विधानसभा में उठेगा मामला

विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पलामू में वन विभाग के कार्यालय परिसर से पत्ता लदा ट्रक गायब हो जाता है, हजारों पेड़ काट दिए जाते हैं. मामले में सीएम दो-दो DFO और रेंज ऑफिसर के खिलाफ FIR का आदेश देते हैं, बावजूद इसके 6 महीने बाद भी एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं होती. पूरे मामले को वो विधानसभा में उठाएंगे.

ब्लैकलिस्ट हो सकती है कंपनी

MMCH की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में अगर सुधार नहीं हुआ, तो कंपनी जल्द ब्लैकलिस्ट हो सकती है. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि वो पलामू में दो दिन तक रहे और उन्होंने MMCH के हालात बेहद खराब पाए हैं, काम करवा रही कंपनी और व्यवस्था देख रही बालाजी कंपनी लापरवाह है. उन्होंने कहा कि मामले में सीएम से बात करेंगे, कंपनी जल्द काम पूरा नहीं करती है, तो दोनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details