पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर ट्रक ने कांग्रेस नेता गणेश साहू को टक्कर मार दी. इस टक्कर में गणेश साव की मौके पर ही मौत हो गई. गणेश सब्जी का व्यवसाय करते थे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे-39 को जाम कर दिया.
ट्रक ने कांग्रेस नेता को मारी टक्कर, हुई मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे किया जाम
पलामू में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. नेशनल हाइवे पर ट्रक ने कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया.
हाइवे को किया जाम
घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार गणेश साव अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे था. इसी क्रम में घर के सामने एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद गणेश के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इस जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे.