पलामूः जिला कांग्रेस कमेटी ने आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर आम लोग अपनी किसी भी समस्या को बता सकते हैं. समस्या को कांग्रेस अपने स्तर से समाधान करने की कोशिश करेगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 7319955517 नंबर जारी किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि पलामू के जल स्रोतों को अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अभियान चला रही है. इस अभियान की कड़ी में पलामू में पुराने जमाने के कुओं की खोज शुरू की जाएगी.
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस ने जारी किया टॉल फ्री नंबर, शुरू किया कुआं खोजो अभियान
आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस ने टॉल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर लोग अपनी समस्या बता सकते हैं जिसका समाधान कांग्रेस करने की कोशिश करेगी. वहीं, इलाके में कुआं खोजो अभियान की भी शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का निधन, परिजन और प्रशंसकों में शोक की लहर
कुआं खोदने का अभियान पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर इलाके में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि जरूरतमंद लोग सरकारी लाभ के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाते हैं. इसको ध्यान में रखकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जारी नंबर में लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत का कांग्रेस पार्टी समाधान कराएगी और अधिकारियों पर दबाव बनाकर आम लोगों को उनका हक और अधिकार दिलवाएगी.