पलामूः जिले में एक गाड़ी से हुए 29.98 लाख रुपए बरामदगी मामले में कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 29.98 लाख रुपए बरामद किए हैं. गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, जबकि गाड़ी पर गढ़वा के भाजपा नेता के नाम पर परमिट जारी किया गया है.
मामले में कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि मामले में चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव को भी धनबल और दूसरे तरीकों से प्रभावित किया गया था और इस बार भी इस तरह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.