झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गाड़ी से हुए लाखों रुपए बरामदगी मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- चुनाव में धनबल का हो रहा इस्तेमाल - भाजपा की गाड़ी से लाखों रूपए बरामद

पलामू में एक गाड़ी से हुए 29.98 लाख रुपए बरामदगी मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा चुनाव को धनबल से प्रभावित कर रही है. पिछले चुनाव में भी भाजपा ने धनबल और दूसरे हथकंडे अपना कर चुनाव को प्रभावित किया था.

कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी

By

Published : Nov 20, 2019, 8:03 PM IST

पलामूः जिले में एक गाड़ी से हुए 29.98 लाख रुपए बरामदगी मामले में कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 29.98 लाख रुपए बरामद किए हैं. गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है, जबकि गाड़ी पर गढ़वा के भाजपा नेता के नाम पर परमिट जारी किया गया है.

कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी का बयान

मामले में कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा है कि मामले में चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव को भी धनबल और दूसरे तरीकों से प्रभावित किया गया था और इस बार भी इस तरह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो सीट पर BJP को टक्कर देंगे कांग्रेस के संजय कुमार, बड़े अंतर से जीत का किया दावा

मंत्री केएन त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच की मांग की है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इतने रुपए कहां से आ रहे थे और कौन-कौन लोग इस तरह के काम में संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details