झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Violence Update: पलामू के पांकी में हालात हुए सामान्य, दुकानें खुलने से बाजार में लौटी रौनक - झारखंड न्यूज

पांकी में सोमवार से जन-जीवन सामान्य हुआ. बाजार में दुकानें खुलने से फिर से बाजार में रौनक लौट आयी. साथ ही सभी कार्यालय भी खुल गए हैं. कार्यालयों में पांच दिन के बाद लोगों की गतिविधि दिखी. हालांकि इलाके में अभी भी धारा 144 लागू है. वहीं पुलिस भारी संख्या में पुलिस की तैनाती गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2023/jh-pal-01-panki-bajar-pkg-7203481_20022023131028_2002f_1676878828_1082.jpg
Condition Normal In Palamu Panki

By

Published : Feb 20, 2023, 4:17 PM IST

पलामू:पांकी के इलाके में करीब 120 घंटे बाद हालात सामान्य हो गए हैं. सोमवार को पांकी बाजार की दुकानें खुल गईं और ग्राहकों ने पहुंच कर खरीदारी भी की, लेकिन आम दिनों की तुलना में ग्राहकों की संख्या कम थी. वहीं बाजार के दुकानदारों ने उम्मीद जतायी है कि अगले दो-तीन दिनों में बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी. गौरतलब हो कि पलामू के पांकी के इलाके में बुधवार की सुबह महाशिवरात्रि के तोरणद्वार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद इलाके के बाजार बंद थे. रविवार को दोनों पक्षों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दुकानें खोलने पर सहमति बनी. अधिकारियों की मौजूदगी में पांकी बाजार की सभी दुकानें फिर से खोली गईं.

ये भी पढे़ं-Palamu Violence Update: पलामू के पांकी में सामान्य हुए हालात, खुले बाजार, हिंसा पर प्रशासन का छलका दर्द

दुकानें बंद रहने की वजह से सात करोड़ का कारोबार प्रभावितः बताते चलें कि पांच दिन तक इलाके की दुकानें बंद थीं. इसकी वजह से करीब सात करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं इस दौरान इलाके की करीब 40 हजार की आबादी अपने घरों में कैद हो गई थी. सोमवार से इलाके के सभी बैंक और सरकारी कार्यालय भी खुल गए हैं. कार्यालयों में नियामित कार्य शुरू हो गया है. इलाके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सामान्य हो गई है.

इलाके में जारी है धारा 144, बड़ी संख्या में तैनात है पुलिस बलः बताते चलें कि इलाके में धारा 144 लागू है. जबकि बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. विवादित स्थल के पास आईआरबी और जैप के जवानों को तैनात किया गया है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल मौजूद है, जबकि रैप की कंपनी पेट्रोलिंग कर रही है. इलाके में धारा 144 के नियमों में अगले कुछ दिनों में ढील दी जाएगी. जबकि मामले में लगातार पुलिस मुख्यालय मॉनिटर कर रहा है. पांकी और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

इंटरनेट सेवा हुई बहालःपलामू के इलाके में रविवार से ही इंटरनेट सेवा शुरू की गई है. चार दिनों तक पलामू में इंटरनेट सेवा बंद थी. पूरे मामले में पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. अब तक 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में 159 नामजद, जबकि 2900 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details