पलामूःकभी सरकार की योजनाओं का विरोध करने वाले नक्सली अब सरकारी योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. आत्मसमर्पण करने वाले कई नक्सलियों को अभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. इधर आत्मसमर्पण नीति की अड़चनों को दूर कराने और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए पलामू जिला प्रशासन ने पहल की है. आत्मसमर्पण का लाभ देने के लिए मॉनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया है, इस कमिटी में डीसी, एसपी, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी, अपर समाहर्ता, एडीएम नक्सल समेत कई अधिकारी शामिल हैं.
पलामू में आत्मसमर्पण नीति की अड़चनों को दूर कराएगी समिति, नक्सलियों के पुनर्वास के लिए पहल
पलामू में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासन ने पहल की है. इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो नक्सलियों के पुनर्वास में आ रही अड़चनों को दूर कराएगी.
पलामू में आत्मसमर्पण नीति की अड़चनों को दूर कराएगी समिति
बता दें कि 2014 के बाद से पलामू में करीब 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कई नक्सलियों को प्रावधान के तहत लाभ दिलाया गया है, लेकिन कई को योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाई चल रही है. इसको लेकर पलामू जिला प्रशासन ने आत्मसमर्पण करने वालों को दिए जाने वाले लाभ की समीक्षा की पहल की है. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति के तहत जो लाभ दिया जाना है , उसे देने के लिए पहल शुरू की गई है. सभी मामलों की समीक्षा की जा रही है.
Last Updated : Mar 21, 2022, 7:19 PM IST