पलामू: आयुक्त ने पलामू के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में पलामू डीटीओ समेत कई अधिकारी गायब थे. इस मामले में आयुक्त ने शोकॉज किया है. बैठक में कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुए हालातों पर भी चर्चा की गई. आयुक्त ने पलामू के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों की कोविड- 19 जांच कराने का निर्देश दिया. आयुक्त ने 15 दिन के अंदर सभी बीडीओ को मनरेगा के तहत लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है, वहीं धान खरीद के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी गति को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने हुसैनाबाद बीडीओ को फटकार भी लगाई है.
पलामू: आयुक्त ने बीडीओ को लगाई फटकार, बैठक से गायब अधिकारियों को किया शोकॉज
पलामू में आयुक्त ने अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में पलामू के डीटीओ समेत कई अधिकारी नहीं पहुंचे थे. इस मामले में आयुक्त ने शोकॉज किया है. वहीं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी गति को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने हुसैनाबाद बीडीओ को फटकार भी लगाई है.
इसे भी पढे़ं:पलामूः कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाई जाएगी वेंटिलेटर की संख्या, डीसी ने किया कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण
लगान वसूली में लापरवाही बरतने वाले 5 अंचल अधिकारियों को शोकॉज
लगान वसूली में लापरवाही बरतने वाले पलामू के पांच अंचल अधिकारियों से आयुक्त ने जवाब मांगा है. आयुक्त ने राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पलामू में राजस्व वसूली के मामले में जो नीचे के पांच पायदान पर अंचल अधिकारी हैं, उन्हें शोकॉज किया जाए, उत्पाद विभाग ने लक्ष्य के विरुद्ध 71 प्रतिशत राजस्व हासिल किया है. आयुक्त ने अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है.