पलामू:प्रमंडल के 10 विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे. पलामू के तीन लातेहार के चार गढ़वा के तीन स्कूल को एक्सीलेंस बनाया जाना है. पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने गुरुवार को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कमेटी की बैठक की. बैठक में कहा गया कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को सीबीएसई से मान्यता दिलवाई जाएगी, स्कूलों में वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो सीबीएसई आधारित सिलेबस को पढ़ाने में सक्षम हैं. बैठक में पलामू, गढ़वा और लातेहार के शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की घोषणा, पलामू को कृषि क्षेत्र में विशेष पैकेज देगी राज्य सरकार
पलामू प्रमंडल के 10 विद्यालय बनेंगे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, आयुक्त और डीसी ने की समीक्षा - आयुक्त जटाशंकर चौधरी
पलामू प्रमंडल के 10 विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे. आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने गुरुवार को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कमेटी की बैठक की. बैठक में कहा गया कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को सीबीएसई से मान्यता दिलवाई जाएगी, स्कूलों में वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
डीसी ने की बैठक
पलामू में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में डीसी ने अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. बैठक में कहा गया कि पिछले तीन महीने में सात स्टोन प्रश्नों को ध्वस्त किया गया है, जबकि बालू का अवैध माइनिंग करने वाले 72 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 41 वाहन भी जब्त किए गए हैं. बैठक में यह भी कहा गया कि बालू की धुलाई सिर्फ ट्रैक्टर से ही होगी.