झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कमिश्नर और डीआईजी ने नक्सल प्रभावित मनातू का लिया जायजा - Naxal Heat Manatu

पलामू में प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को नक्सल प्रभावित इलाका मनातू का जायजा लिया. यह इलाका बिहार के गया और झारखंड के चतरा से सटा हुआ है. नक्सल हिंसा को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है. दोनों अधिकारियों ने मनातू में कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात का भी जायजा लिया.

Commissioner, DIG took stock of Naxal Heat Manatu
कमिश्नर और डीआईजी ने नक्सल हीट मनातू का लिया जायजा

By

Published : Jun 3, 2021, 6:59 AM IST

पलामू:प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को पलामू के नक्सल प्रभावित इलाका मनातू का जायजा लिया. यह इलाका बिहार के गया और झारखंड के चतरा से सटा हुआ है. पलामू नक्सल हिंसा को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है. दोनों अधिकारियों ने मनातू में कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात का जायजा लिया. इंटरस्टेट बॉर्डर का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-चाईबासाः व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र शुरू, प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश हुए शामिल

कमिश्नर और डीआईजी ने नक्सल हीट मनातू का लिया जायजा
कमिश्नर और डीआईजी ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया, ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ सके. कस्टर्ड इंटरस्टेट बॉर्डर पर ही बाहर से आने वाले लोगों का टेस्ट करने को कहा गया है. मनातू के इलाके में कोविड-19 का वैक्सीन बहुत कम लोग ले रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने आम लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. इस दौरान लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी और मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details