पलामू: जिले के छत्तरपुर स्थित सिलदाग एनएच 98 मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद घायल कार चालक घंटों अपनी कार में ही फंसा रहा.
कार का शीशा तोड़कर चालक को निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पलामू पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई.