झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कार और बाइक में सीधी टक्कर, कार चालक की मौत - कार और बाइक में सीधी टक्कर

पलामू में एक सड़क दुर्घटना में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. आनन-फानन में दोनों चालक को पलामू के छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल है.

कार और बाइक में सीधी टक्कर

By

Published : Sep 5, 2019, 3:22 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर स्थित सिलदाग एनएच 98 मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद घायल कार चालक घंटों अपनी कार में ही फंसा रहा.

कार का शीशा तोड़कर चालक को निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पलामू पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बाइक को एक किमी तक घसीट कर ले गया स्कॉर्पियो चालक, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

वहीं, बाइक सवार युवक का पलामू के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतक कार चालक पलामू के मेदिनीनगर के रहने वाले रामजीत चौरसिया का बेटा दिलीप चौरसिया है, जबकि बाइक सवार सिलदाग गांव निवासी मुन्ना सिंह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details