झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम सोरेन ने सांसद और विधायकों के साथ कोरोना हालात पर की वर्चुअल बैठक, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर - पलामू एवं संथाल परगना प्रमंडल में कोरोना के हालात

झारखंड में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शासन प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. सीएम सोरेन ने पलामू एवं संथाल परगना प्रमंडल के सांसद और विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक कर हालात का जायजा लिया. साथ ही बैठक में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई.

विष्णु दयाल राम
विष्णु दयाल राम

By

Published : May 11, 2021, 6:40 AM IST

पलामूः सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को पलामू एवं संथाल परगना प्रमंडल के सांसद और विधायकों से कोविड-19 के हालातों को लेकर वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक आलोक चौरसिया ने सीएम हेमंत सोरेन से स्वास्थ सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की.

यह भी पढ़ेंःतिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत

साथ ही कई और अन्य मांगों को भी बताया. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सीएम से कहा कि पलामू में कोविड-19 की संख्या लगातार बढ़ रही है और मौतें भी हो रहीं हैं, जो चिंतनीय हैं.

उन्होंने कहा कि इस विपदा में ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर की भयंकर कमी हो गई है. दोनों जिलों में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी मौजूद नहीं हैं. सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू और गढ़वा को लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की मांग की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के हालात को लेकर चिंता जाहिर की.

वेंटिलेटर बेड बढ़ाने की मांग

सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर प्रचार-प्रसार की जरूरत है इसके लिए सरकार कदम उठाया है. सांसद ने सीएम से कोविड-19 लेकर कई मांगे रखीं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए.

संसद में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी आग्रह किया है. विधायक आलोक चौरसिया ने सीएम हेमंत सोरेन से पलामू में वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़ाकर 50 तक करने को कहा.

पलामू में जंबो सिलेंडर 178 हैं जिनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है. जम्मू सिलेंडर 300 जबकि बी टाइप सिलेंडर को 400 करने की जरूरत है. विधायक ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन भुगतान की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details